काव्या मारन का सपना टूटा, हैट्रिक से चूकी सनराइजर्स, MI केपटाउन पहली बार बनी चैंपियन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) और मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अब चौथी SA20 लीग में भी अपनी सफलता की कहानी लिख दी है. साउथ अफ्रीका में खेली गई T20 लीग SA20 में MI केपटाउन ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. राशिद खान की कप्तानी वाली MI केपटाउन ने SA20 के तीसरे सीजन में लगातार 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को फाइनल में 76 रन से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स का लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर हैट्रिक लगाने का सपना भी टूट गया▪️