मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 3 बाघों की मौत हो गई है, जिसमें से दो मादा बाघ शावक उम्र मात्र 2-3 महीने शामिल हैं। तीसरा बाघ वयस्क माना जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी शवों का अंतिम संस्कार (शवदाह) कर दिया गया है। कान्हा प्रबंधन ने NTCA के दिशानिर्देशों के तहत जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की मदद से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कुल मिलाकर, 2025 में कान्हा में बाघ मौतों की संख्या 6-7 के आसपास पहुंच चुकी है