कांग्रेस ने 5-7 साल तक हिंदू  बनने की कोशिश कीः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना, माला पहनना , उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. दिल्ली में इंडी गठबंधन के ही दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने की कोशिश की. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था, आपने देखा कि क्या हाल हुआ. वो कांग्रेस को रोकने में तो सफल रहे लेकिन आप-दा बचाने में सफल नहीं हो पाए, कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए भी नाकामयाब हो रहे हैं, ये कांग्रेस वो नहीं है जो आजादी के वक्त थी, आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहे हैं. ये देश में अराजकता लाने की भाषा बोलती है, दिल्ली में आप-दा भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी.

Shares