कांग्रेस के संकटमोचक बनकर उभरे विवेक तंखा

 

नई दिल्ली । कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच सरकार पर से फिलहाल संकट टल गया है ।कांग्रेस के इस संकट को टालने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वरिष्ठ नेता विवेक तंखा की समझी जा रही है। पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था । प्रधानमंत्री मोदी ने शाम 7:00 बजे का समय उन्हें दे दिया था । किंतु इसी बीच राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में कनॉट सर्कल स्थित सिंधिया के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे। सचिन पायलट ने फोन पर विवेक तंखा और सिंधिया की चर्चा कराई । सचिन पायलट की सलाह के बाद सिंधिया ने अपना मन बदल लिया। विवेक तंखा ने भोपाल में मौजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी सिंधिया की बातचीत कराई। मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तथा राज्यसभा में भेजने के लिए भी राजी हो गए हैं। वरिष्ठ नेता विवेक तंखा की मध्यस्थता के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस का संकट फिलहाल टलता हुआ नजर आ रहा है।

Shares