रायसेन, 02 दिसम्बर 2022,
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के नवीन मतदाताओं के नाम एवं छूट हुए पात्र मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में जोडने हेतु लक्ष्य विधानसभावार निर्धारित किया गया है। दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए आपके द्वारा 30 नवंबर 2022 तक की स्थिति में लगभग 21 दिवस की अवधि पूर्ण होन के उपरांत एक भी आवेदन (फॉर्म-6) की एन्ट्री नही की गई है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा सॉची विधानसभा क्षेत्र के 07 बीएलओ, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के 06 बीएलओ, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के 02 बीएलओ तथा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन सभी बीएलओ को तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर दुबे द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक-21 भॅवरखेडी के बीएलओं सौदान सिंह मालवीय, मतदान केन्द्र क्रमांक-106 नयापुरा के बीएलओ राघवेन्द्र शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक-152 रायसेन के बीएलओ हरिराम ठाकुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-313 पापडा के बीएलओ गुलाब सिंह अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक-63 सनखेडी के बीएलओ राहुल बघेल, मतदान केन्द्र क्रमांक-215 आमखेडा के बीएलओ अशोक कुमार, मतदान केन्द्र क्रमांक-231 बनियाखेडी के रामबाबू धाकड एवं सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक-69 मरखेडा टपा के बीएलओ उधम सिंह, मतदान केन्द्र क्रमांक-87 भैंसा के बीएलओ वीर सिंह ठाकुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-140 खमरिया खुर्द के बीएलओ बृजेन्द्र शाह, मतदान केन्द्र क्रमांक-235 देवरी मढिया के बीएलओ भीष्म सिंह, मतदान केन्द्र क्रमांक-268 भानपुर के बीएलओ जसबंत सिंह गौर, मतदान केन्द्र क्रमांक-184 अर्जनी के कवीन्द्र सिंह धाकड एवं उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक-41 धांधला के बीएलओ उमेश कुमार राय, मतदान केन्द्र क्रमांक-48 भिलाडिया के बीएलओ नर्मदा प्रसाद उईके तथा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-151 थाना के बीएलओ इमरत सिंह को 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के नवीन मतदाताओं के नाम एवं छूट हुए पात्र मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में जोडने हेतु लक्ष्य विधानसभावार निर्धारित किया गया है। दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए आपके द्वारा 30 नवंबर 2022 तक की स्थिति में लगभग 21 दिवस की अवधि पूर्ण होन के उपरांत एक भी आवेदन (फॉर्म-6) की एन्ट्री नही करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।