करोड़ों रुपये के लेनदेन को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो वायरल

ग्वालियर (Gwalior)। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के बीच एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह का पैसे की लेनदेन को लेकर वायरल हुए वीडियो ने मध्यप्रदेश के शासन में भूचाल मचा दिया है। इस वायरल वीडियो को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मीडिया समन्वय पियूष बबेले ने इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से जांच करने की बात कही है। वहीं, इस मामले में तोमर की बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।

बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक पियूष बबेले ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर उर्फ रामू से जुड़ा बताया गया है। इसमें देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ रुपए की लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसमें यह व्यक्ति ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग कर से पांच खातों की डिटेल मांग रहा है इसके साथ ही वह वक्त पूछ रहा है।

वायरल वीडियो में त्यागी सरनेम वाली आरबीआई से रिटायर्ड कमिश्नर के माध्यम से किसी पार्टी के 100 करोड़ रुपए देने को तैयार हो जाने की बात हो रही है, जिससे डील फिक्स करना है। एक किसी हरप्रीत गिल और गिल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेनदेन की बात हो रही है। बिचौलिया देवेंद्र प्रताप तोमर को कभी गुरु जी, कभी भैया कहकर संबोधित कर रहा है। वहीं, राजस्थान पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ की डील फिक्स होने की भी बात इस वीडियो में की जा रही है, जिसमें 18 करोड़ आ जाने और बाद में 21 करोड़ और देने की बात हो रही है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुरैना पुलिस अधीक्षक से कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। वही, इस मामले में देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा है कि इस वीडियो के माध्यम से मुझे दुष्प्रचारित किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है। थाना सिविल लाइन पुलिस के पास आवेदन लेकर पहुंचे पप्पू तोमर, देवेंद्र तोमर ने बताया कूट रचित वीडियो के माध्यम से छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते। यह जांच एजेंसियों का काम है। विडंबना है कि भाजपा ने एक गाना रिलीज किया है। वॉशिंग पाउडर निरमा की तरह किया है। वहीं, वॉशिंग पाउडर है कि नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, हेमंता विश्वा सरमा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, येदियुरप्पा, रेड्डी ब्रदर्स.. एक लंबी फेहरिस्त है। यह सब लोग वॉशिंग पाउडर से नहाते हैं। अपने दाग धब्बे धोते हैं। भाजपा का दामन थाम लेते हैं। भाजपा में होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार की सच्चाई इस वीडियो से सामने आ गई है।

Shares