कमरे में कुंडी लगाकर सो गया परिवार, अंदर बैठा था “गुलदार”
भी किसी खतरे का एहसास नहीं होता, जब तक वह सामने नहीं आता. उत्तराखंड के एक गांव से एक हैरान करने वाला मामल सामने आया है, जहां एक परिवार के लोग सारी रात एक खतरनाक जानवर ‘गुलदार’ के साथ सोते रहे, और किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई. मामला सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव का है. यह दिलचस्प घटना तब सामने आई जब उनका पालतू कुत्ता अचानक लगातार भौंकने लगा. कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर परिवार ने जैसे ही दरवाजे से बाहर झांका, तो देखा कि उनके कमरे के भीतर गुलदार है. गुलदार को देख दंपति ने किसी से कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर उसे कैद कर लिया▪️