मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब 50 हज़ार रुपये की राशि सीधे बेटियों के बैंक में जाएगी। पहले इस राशि से सामान खरीदकर दिया जाता था। विवाह योजना में दिए जाने वाले सामान को लेकर कई बार शिकायतें आई हैं। लिहाजा अब यह बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे न सिर्फ शिकायतों पर रोक लगेगी बल्कि बेटियां भी अपनी पसंद का सामान भी खरीद सकेंगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में शनिवार को पौधारोपण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
बीते दिनों से लगातार पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से सीएम शिवराज ने एक और सवाल किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ से एक ही सवाल पूछना चाहता हू्ं। उन्होंने पेसा लागू एक्ट लागू करने का वचन दिया था। सवा साल में पेसा एक्ट लागू नहीं कर पाए। बीजेपी ने पेसा एक्ट लागू कर दिया है। नियम बनाने के बाद समितियां बना रहे हैं। गांव-गांव भी जा रहे हैं। कमलनाथ बताएं आखिर पेसा एक्ट लागू क्यों नहीं कर पाए।