एसडीएम काेर्ट ने कंप्यूटर बाबा की जमानत खारिज कर दी है। एसडीएम काेर्ट ने लाेक शांति भंग हाेने की आशंका जताते हुए कंप्यूटर बाबा की जमानत याचिका मंजूर नहीं की। बाबा ने सिक्युरिटी के रूप में सक्षम जमानत राशि 5 लाख रूपये भी जमा नहीं की, इसलिए भी जमानत निरस्त की गई। पिछले सोमवार काे ही कंप्यूटर बाबा द्वारा सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया था।