ओलावृष्टि में खराब फसलों को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम शिवराज ने बताया कि शुक्रवार को दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर के कुछ गांवों में ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है। प्रारंभिक तौर पर दतिया जिले में 10 से 12 गांव, ग्वालियर में करीब 10 गांव और अशोक नगर जिले में करीब 7 जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। तत्काल सर्वे के निर्देश अफसरों को दिए हैं। अधिकारियों का अमला खेतों में पहुंचेगा। सर्वे के बाद मुआवजे की राशि किसान भाई-बहनों को दी जाएगी। फसल बीमा योजना का लाभ भी उन्हें दिलाया जाएगा।