ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, श्रीलंका दौरे से बाहर हुए पैट कमिंस;

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, श्रीलंका दौरे से बाहर हुए पैट कमिंस; WTC में भारत के लिए बनेगा एक मौका ⁉️

 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आगामी श्रीलंकाई सीरीज नहीं खेलेंगे। वह दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। यानी श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कमिंस नहीं करेंगे। यह भारत के लिए अच्छी खबर हो सकती है। 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होने जा रही है। पैट कमिंस के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता, लेकिन वह टीम के सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे विश्वकप जीता है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बढ़त बनाई है। कमिंस खिलाड़ियों का बेहतर उपयोग करना जानते हैं। वह जुझारू खिलाड़ी के तौर पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम को सपोर्ट करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी श्रीलंकाई दौरा बहुत जरूरी है। अगर उसे वहां हार मिलती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ सकता है। श्रीलंका अपने घर में आज भी मजबूत टीम है। खासतौर पर उसके स्पिनर एशिया से बाहर की टीमों को खासे परेशान करते हैं▪️

Shares