ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत के कारण लगी रोहित शर्मा को चोट?

 

टीम इंडिया को परेशान करने की कोशिश

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब दोनों टीमों के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. सीरीज अभी तक 1-1 की बराबरी पर है और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से तीसरा मैच निकल गया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में है क्योंकि उसके हाथ से फिर से घर में सीरीज फिसलने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ऐसी हरकतों पर उतर आया है, जिससे टीम इंडिया की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बना लिया है और अब मेलबर्न टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को ऐसी पिच दी गई हैं, जो बिल्कुल बेजान हैं और इसका असर खिलाड़ियों की चोट के रूप में सामने आ रहा है.

Shares