ऐसे देश भी है जंहा रविवार की छुट्टी नही होतीं हैं

🖕🏼दुनियाभर में लोग Sunday को छुट्टी मनाते हैं। कोई बाहर घूमने जाता है, तो कोई अपने परिवार के साथ समय बिताता है। आमतौर पर इसे हफ्ते के खत्म होने वाले दिन के तौर पर भी जाना जाता है। मगर दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर रविवार को कोई छुट्टी नहीं होती है, बल्कि लोग यहां आम दिनों की तरह की जॉब करने जाते हैं। ज्यादातर देशों में रविवार को काम करने के पीछे धार्मिक वजहें होती हैं। जैसे इजरायल, मलेशिया , बांग्लादेश , खाड़ी के देश, अफगानिस्तान प्रमुख हैं ▪️

Shares