एमपी बोर्ड 10th-12th प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित

 

 

*एमपी बोर्ड 10th-12th प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित*

*भोपाल-* माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। समाचार लिखे जाने तक कोविड-19 के कारण एमपी बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

*एमपी बोर्ड 10th -12th प्रैक्टिकल एग्जाम 2021 तारीख*

नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच उनके अपने स्कूल में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा की दिनांक उनके विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताई जाएगी। जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम दिनांक 30 अप्रैल से 18 मई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

*कोरोना के कारण एमपी बोर्ड एग्जाम पोस्टपोन होगा या नहीं*

मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैलने के कारण पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। शासन द्वारा बताया गया है कि परिवहन व्यवस्थाओं पर पाबंदी के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने में परेशानी हो सकती है। मध्यप्रदेश विधानसभा के महत्वपूर्ण बजट सत्र को भी समय से पहले खत्म कर दिया गया है परंतु बोर्ड परीक्षाओं के मामले में समाचार लिखे जाने तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले थे।

Shares