एक ही फोन में कैसे चलाएं दो WhatsApp अकाउंट, जानिए क्या है तरीका

WhatsApp पर वैसे तो कई सारे फीचर्स आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आपके कुछ ज्यादा ही काम के हैं। आपने हाल ही में सुना होगा कि यूजर्स के लिए मल्टीपल डिवाइसेज पर WhatsApp यूज करने का फीचर आने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग नंबर्स के साथ व्हाट्सएप के दो अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इस ऐप को बनाया ही इस तरह गया है कि आप एक फोन में एक ही नंबर से इसे चला सकते हैं। लेकिन, हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट एक वक्त पर चला सकते हैं।

ऐसे होता है संभव

दरअसल, इन दिनों कई स्मार्टफोन्स ऐसे आ रहे हैं जो आपको प्राइवेसी के लिए App Clone करने की सुविधा देते हैं या सेकंड स्पेस ऑफर करते हैं। इन फीचर्स की मदद से आप एक ही फोन में दो अलग-अलग अकाउंट्स चला सकते हैं। यह बिलकुल वैके ही होता है जैसे किसी लैपटॉप या कंप्यूटर में।

 

इन स्मार्टफोन्स में है मौजूद, ऐसे करें यूज

App Clone की सुविधा कई स्मार्टफोन्स में मिलने लगी है। इस फीचर की मदद से आप एक ही ऐप की नकल बना सकते हैं और उसमें दूसरा अकाउंट बना सकते हैं। मसलन Samsung, Vivo, Xiami, Oppo, Asus, Huawei और Honor जैसे ब्रांड्स यह फीचर ऑफर करते हैं। कुछ में यह Clone Apps के नाम से मिलता है तो कुछ में Dual Apps, Twin Apps जैसे नाम के साथ आता है। इन फीचर्स की मदद से आप अपने WhatsApp का क्लोन बना सकते हैं और उसमें एक वक्त पर दो अलग नंबरों को यूज कर सकते हैं।

 

WhatsApp Business

अगर आपके स्मार्टफोन में App Clone का ऑप्शन नहीं है तो फिर आपके पास WhatsApp Business का विकल्प बचता है। यह लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर काम करता है। हालांकि, इसमें आपको सावधानी रखनी होगी कि आपने किसलिए यह अकाउंट बनाया है।

Shares