भारत से अमेरिका भेजे गए आम की कई खेपों को अमेरिकी अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. कम से कम 15 शिपमेंट्स को दस्तावेजों में खामी की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया. इन आमों को मुंबई में निर्धारित प्रक्रिया के तहत रेडिएशन ट्रीटमेंट (Irradiation) देने के बाद एयर कार्गो से अमेरिका भेजा गया था, लेकिन लॉस एंजेलेस, सैन फ्रांसिस्को और अटलांटा एयरपोर्ट्स पर इन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया गया.
भारत से अमेरिका भेजे गए आमों को अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की निगरानी में नवी मुंबई के वाशी स्थित सुविधा केंद्र पर 8 और 9 मई को रेडिएशन ट्रीटमेंट दिया गया था. यह प्रक्रिया कीटों को खत्म करने और शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए अनिवार्य होती है. लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने रेडिएशन से जुड़े दस्तावेजों (खासकर PPQ203 फॉर्म) में गड़बड़ी बताते हुए इन शिपमेंट्स को प्रवेश नहीं दिया.
PPQ203 एक जरूरी प्रमाणपत्र होता है, जिसे अमेरिकी अधिकारी ही भारत में जारी करते हैं. एक्सपोर्टर्स का कहना है कि यह गलती उनकी नहीं, बल्कि नवी मुंबई में मौजूद रेडिएशन सेंटर की है. एक निर्यातक ने कहा, “हमसे गलती नहीं हुई, फिर भी हमें इसकी सजा दी जा रही है। इससे करीब 5 लाख डॉलर (लगभग 4.2 करोड़ रुपये) के नुकसान का अनुमान है.