एक जिला एक उत्पाद योजना में सीहोर जिले के बुधनी के कलात्मक खिलौने अब भोपाल में बिकेंगे

एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हस्तशिल्प कलाकारों की उपस्थिति में किया गया

भोपाल 4 नवंबर 2022/
भोपाल के गौहर महल में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एंब्रॉयडरी हुरमुचो की विशेषज्ञ आर्टिस्ट सुश्री सरला सोनेजा ग्वालियर उपस्थित थीं।

आज इस शुभारंभ कार्यक्रम में मंच पर अनेक हस्त शिल्पी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत बुदनी जिला सीहोर के लकड़ी के कलात्मक खिलौने और अन्य हस्तशिल्प का एक्सक्लूसिव मृगनयनी शोरूम प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि काष्ठ शिल्प के उत्कृष्ट कलाकार बुधनी में कई वर्ष से लकड़ी के खिलौनो का विक्रय करते आ रहे हैं। इनका विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी आउटलेट शुरू हुआ है। राजधानी भोपाल में गौहर महल में विशेष शोरूम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में अनेक हस्त शिल्पी कलाकार,हस्त शिल्प विकास निगम के अधिकारी ,कर्मचारी और कला प्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर  हर्ष सिंह के अलावा
अनेक हस्तशिल्पी,हस्त शिल्प विकास निगम के अधिकरी और कर्मचारी, कला प्रेमी नागरिक भी उपस्थित थे।

Shares