एक घंटे में 50 बार कांपी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर , एक के बाद एक झटकों ने तिब्बत को किया तबाह 

 

एक घंटे में 50 बार कांपी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर , एक के बाद एक झटकों ने तिब्बत को किया तबाह

 

भारत के पड़ोसी तिब्बत में कल आय भयानक भूकंप के झटके ने अब तक 133 लोगों की जान ले ली है . इसका केंद्र हजारों फीट ऊंचाई पर स्थित टिंगरी गांव में था, जिसे एवरेस्ट क्षेत्र का उत्तरी द्वार माना जाता है. ये गांव माउंट एवरेस्ट से 80 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई था. केंद्र तबाही का एक पैमाना भी है, जहां कम गहराई, ज्यादा तबाही का कारण बनता है. यही वजह है कि 3 घंटे के दरमियान यहां 50 बार धरती कांपी, जिसमें बड़ी तबाही मची. तिब्बत दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जो सरफेस से 13000-16000 फीट की ऊंचाई पर है. इसके एक पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते यहां भूकंप आने से बड़ी तबाही मचने की आशंका होती है. कल मंगलवार सुबह 9.15 बजे दर्ज किए गए भूकंप के झटके 7.1 तीव्रता के थे. इसके बाद 3 घंटे तक 50 आफ्टशॉक्स दर्ज किए गए, जिनमें कई की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. इससे ऐसी तबाही मची कि टिंगरी और आसपास के गांवों में सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए▪️

Shares