चीन में एक और नए वायरस ने हड़कम्प मचा दिया है, जिसके बाद भारत सहित दुनिया के अन्य देश अलर्ट मोड में आ गए… एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) नामक इस नए वायरस ने चीन में कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है… खबरों की मानें यह भी सांस संबंधी परेशानी लेकर आ रहा है… यह बुजुर्गों से लेकर बच्चों पर अधिक असर कर रहा है… इसी बीच भारत की ओर से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि चीन से लगातार एचएमपीवी के प्रकोप की खबरें आ रही हैं… हालांकि इसे लेकर भारत में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और इन आंकड़ों के मुताबिक कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई… मौजूदा स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है… हमारे पास स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजार हैं… वहीं आम जनता को भी अलर्ट किया गया है कि अगर उन्हें खासी-जुकाम है तो वह दूसरों के सम्पर्क में आने से बचें, ताकि संक्रमण न फैले..!