एंबुलेंस नहीं मिली तो हाथ ठेले में बीमार पत्‍नी को लेकर पहुंचा अस्पताल

 

*खून की उल्टी होने की काफी देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई से कटनी किया रेफर*

पन्ना। जिले में शासकीय जन हितेषी योजनाओं का परिपालन किस तरह से हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। अगर आपके पास पर्याप्त पहुंच नहीं है तो योजनाओं का लाभ मिल पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला जिले के मोहन्द्रा में सामने आया है। जहां हाथ ठेला को धकेल कर पल्लेदारी करने वाले रामनारायण लखेर को उसी हाथ ठेले में अपनी पत्‍नी उषा लखेर 34 वर्ष को अस्पताल तक ले जाना पड़ा। साथ में हाथ ठेला के पीछे पीछे उसके बच्चे रोते बिलखते जा रहे थे। मानवता को झकझोर देने बाली इस तस्वीर को जब सड़क से होकर गुजरे तो लोग व्यवस्थाओं को कोसे बगैर नहीं रह सके।

जानकारी के मुताबिक रामनारायण लखेरा ने 108 में फोन किया तो चिकित्सक विहीन मोहन्द्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से फोन कराने के बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। करीब आधा घंटा गुजर जाने और मरीज की स्थिति और अधिक बिगड़ने के चलते ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस मुहैया हुुई। पीड़िता के खून की उल्टी होने की काफी देर बाद पीड़ित मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई से कटनी के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Shares