-बाहर के लोगों का भी होगा दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज
नई दिल्ली, 08 जून । उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के कोरोना मरीजों का इलाज होगा।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उप-राज्यपाल बैजल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के चेयरपर्सन की हैसियत से संबंधित विभागों और प्रशासन को निर्देश दिया है कि बाहरी राज्य के किसी भी व्यक्ति को इलाज से मना न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कैबिनेट की बैठक के बाद घोषणा की थी कि केंद्रीय अस्पतालों को छोड़कर दिल्ली के सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में केवल राष्ट्रीय राजधानी के लोग ही इलाज करा सकेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली कैबिनेट ने यह फैसला लिया था।