नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. जिससे ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों की रफ्तार पर हो रहा है. जिसकी वजह से कई कई ट्रेन लेट चल रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पूरा उत्तर भारत कोल्ड वे की चपेट में है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम ऐसे ही चालू रहेगा, फिलहाल ठंड से ज्यादा राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.
कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़िया रेंगती हुई चल रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है. कई ट्रेन को डायवर्ट भी करना पड़ा है. सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कई उड़ानों में भी देरी हो रही है. स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट पर कोहरे का असर पड़ा है. इसलिए एयरलाइन्स और एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वो फ्लाइट्स स्टेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें.