उत्तर प्रदेश में बंद होगी 50 साल पुरानी व्यवस्था, अमीनों के पास होगी लाइसेंसी रिवाल्वर, नहीं रहा साइकिल भत्ते का मतलब
पचास वर्ष बाद राजस्व परिषद अमीनों को मिलने वाला साइकिल भत्ता बंद करके उन्हें मोटरसाइकिल भत्ता देने की तैयारी कर रहा है। अभी तक अमीनों को साइकिल भत्ते के रूप में 300 रुपये प्रतिमाह मिलते थे, इसे समाप्त करके मोटरसाइकिल भत्ते के रूप में 1,500 6रुपये देने का प्रस्ताव विभाग ने तैयार किया है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। साथ ही अमीनों को बंदूक की बजाय पिस्टल, रिवाल्वर या अन्य शस्त्र का लाइसेंस देने की भी व्यवस्था बनाई जा रही है।