इंदौर के एमआईजी इलाके में कुछ दिन पहले उतरप्रदेश के युवक ने शिकायत की थी। जिसमें चार लोग पकड़े थे।इस मामले में दूसरी लिंक मिलने पर एक ओर एडवाईजरी पर पुलिस ने छापामार कारवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 17 मोबाइल,3 कम्प्यूटर 1 लेपटाॅप सहित दो आरोपी पकड़ाए है। आरोपियों से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेेगी। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने यामहा शोरूम के ऊपर श्रीटेक इंटर प्राइसेस एवं जे आर एसोसिएट् 17 अगस्त 24 को आवेदक मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था। जिसमें अपराध क्रमांक 414/24 धारा 318 (4), 316(2), 3 (5) बीएनएस दर्ज किया गया।विवेचना के दोरान साइबर सेल की सहायता से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर एवं पूछताछ कर अन्य आरोपियों के संबंध मे जानकारी ली गई।जिनमे आज पूर्व मे लिए गए मेमोरंडम के आधार पर आज आरोपी सुशील पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी सुखलिया और सचिन पुत्र चंदूलाल बिरला निवासी लालमाखेड़ी थाना सनावद जिला खरगोन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमे बताया की ये इंटरनेट के जरिये शेयर मार्केट मे निवेश करने वाले व्यक्तियों का डाटा कलेक्ट करके उनको फर्जी नाम पते वाली सिम से कॉल करके शेयर मार्केट मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी मे निवेश करवाते थे और उनके लगाये गए रुपए वापस न करके धोखा धड़ी करते थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल,कम्प्यूटर और लेपटॉप भी जब्त किया है।