🔸उज्जैन में होम-मेड के रूप में कार्यरत पिंकी उम्र (27)नामक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसके घर से 45 लाख नगद और 55 लाख के गहने बरामद किए है वहीं आरोपी महिला की बहन और मां को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है,आरोपियों में नोकरानी महिला का पति और एक प्रेमी भी है, जो दोनों फरार है इनकी तलाश पुलिस को है इस तरह यह पांच लोगों का गिरौह बन गया था
🔸दरअसल उज्जैन के अलखधाम नगर क्षेत्र में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ज्योतिषी जिनके यहां पिंकी नामक होममेड ने 2 वर्ष पूर्व घर पर झाड़ू पोंछा लगाने का काम शुरू किया था,,,मौका पाकर ज्योतिषी का अश्लील वीडियो बनाया और उक्त आरोपी महिला पिंकी 2 वर्ष से लगातार बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रही थी इस दौरान उसने 4 करोड़ जिसमें नगदी और सोने चांदी की ज्वेलरी शामिल है ऐंठ लिए बीते दो दिन पहले पिंकी ने बुज़ुर्ग को धमकाते हुए 10 लाख रुपए की डिमांड की इस पर बुजुर्ग ज्योतिषी के परिवार वालों ने गुरुवार को नीलगंगा पुलिस में शिकायत की,उज्जैन एसपी ने घटना की गंभीरता को लेते हुए अपराध को प्राथमिकता से लिया और विशेष टीम गठित की मामले में शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया
🔸जिसमें 45 लाख रुपए नगद तथा 55 लाख रुपए की ज्वेलरी आरोपी होममेड महिला के घर से पुलिस ने बरामद की है तथा आज पत्रकार वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया,,
इस प्रकरण ने अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें बुजुर्ग ज्योतिषी ने जीवन भर की कमाई हनी ट्रेप का शिकार होकर गंवा दी इस उम्र में अगर महिला के झांसे में नहीं आते तो ना तो आर्थिक हानि होती है और ना ही यह शर्मिंदगी,,फरियादी बुजुर्ग के अनुसार यह रकम जमीन बेचकर चुकाई गई थी परंतु सवाल यह है कि ज्योतिषी के पैशे में चार करोड़ की आमदनी,,,इस तरह एक पोंछा लगाने वाली होममेड ने लंबा पोता लगा दिया,,,
वही आमजन को इससे यह सबक मिलता है कि घर पर कार्यरत कर्मचारियों की पूरी पुख्ता जानकारी होने के बाद ही काम पर रखा जाए नहीं तो आज एक ज्योतिषी शिकार हुआ है कल से कोई और भी जाल में फंस सकता है,,,