उज्जैन:रामघाट पर मूर्ति के पास पेशाब करते पकड़ा,प्रकरण दर्ज

 

🔸बीती रात उज्जैन में शिप्रा के तट रामघाट पर जूना सोमवारियानिवासी लतीफ पिता फ़ज़ल रामघाट पर स्थित भगवान की मूर्ति के पास पेशाब कर रहा था,जिसे उज्जैनघूमने पहुंचे दिल्ली के श्रद्धालुओं के समूह ने देखा रंगे हाथों पकड़ा और बाद में वीडियो भी बनाया,,इस पर मौके पर मौजूद लोगों और हिंदूवादी संगठनों के माध्यम से आरोपी को पुलिस के हवाले किया और महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई,,मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है,,

🔸दिल्ली के श्रद्धालु द्वारा पकड़ाए आरोपी का उक्त कृत्य के बाद जब वीडियो बनाया तो उसमें श्रद्धालु साफ कर रहे थे कि यह मूर्ति केऊपर पेशाब कर रहा था,,दिल्ली से धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं की आरोपी के उक्त करत से धार्मिक भावनाएं आहत हुई और वीडियो में श्रद्धालु साफ यह कहते हैं सूने गए कि तू हमारे भगवान के साथ ऐसा कर रहा है तू परिवार सहित भस्म हो जाए,,,

🔸हालांकि लोगों ने आरोपी को मंगलवार रात ही पुलिस से सुपुर्द कर दिया है और मामले में प्रकरण दर्ज भी किया जा चुका है,परंतु उक्त मामला अपने आप में बहुत गंभीर है, उक्त घटना की खबर जैसे-जैसे लोगों तक पहुंचेगी सुनते ही धार्मिक भावनाएं आहत होंगी,,,

🔸गौरतलब है कि श्रद्धालु उज्जैन धर्म लाभ लेने हेतु पहुंचते हैं परंतु धार्मिक स्थलों और रामघाट पर अधिकतर ठगी का शिकार भी होते रहे हैं घटना के बाद उज्जैन पुलिस को चाहिए कि रामघाट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए,साथ ही परंपरागत ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों की बजाय हर दिन नए स्टॉप को भेजा जाए ताकि एक्टिंवनेस बनी रहे,,क्योंकि प्रायःयह देखा गया हैकि यहां पर नशाखोरी करने वालों का मजमा जमा रहता है और श्रद्धालुओं के पर्स कीमती सामान चोरी होतेरहते हैं,मुट्ठी भर पुलिस राणोजी की छत्री पर बैठी रहती है और माइक से श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की हिदायत देती रहती है,शाम होते ही ऐसे तत्व और अधिक सक्रिय होजाते हैं,,,

Shares