इस कंपनी पर किस आईएएस का हाथ है?

 

कुछ वर्ष पहले दिल्ली से मप्र आई एक आईटी कंपनी जिसे दो वर्ष पहले मप्र के पुलिस महानिदेशक ने ब्लेक लिस्टेड किया था, अचानक चमकने लगी है। इसे रातोंरात मप्र में पुलिस व स्मार्ट सिटीज के करोड़ों के काम मिलने लगे हैं। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन,सागर, सतना के अलावा रायपुर, बिलासपुर, लखनऊ व श्रीनगर स्मार्ट सिटी में आईटी के काम इसी कंपनी को मिले हैं। मप्र पुलिस भी इस कंपनी पर मेहरबान हो गई है। प्रदेश के 50 शहरों में सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव का 39 करोड़ का काम भी इसी कंपनी को मिला है। भोपाल स्मार्ट सिटी का 18 करोड़ का काम भी इसी के खाते में गया है। चर्चा है कि इस कंपनी के डायरेक्टर ने भोपाल के लो-डेंसिटी इलाके में एक महलनुमा अवैध बंगला बनाया है। जहां कुछ खास अफसरों की महफिल जमती है। यह भी चर्चा है कि एक ताकतवर आईएएस ने इस कंपनी पर हाथ रख दिया है। आईएएस का साथ मिलते ही इस कंपनी को लगभग 600 करोड़ के काम मिल गये हैं।

Shares