इन्दौर:आरोपी विक्की रघुवंशी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये पुरस्कार घोषित

 

आरोपी विक्की रघुवंशी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये पुरस्कार घोषि

इंदौर 5 मार्च, 2020
उप पुलिस महा निरिक्षक श्रीमती रूचिवर्द्धन मिश्र ने लंबे समय से फरार आरोपी विक्की उर्फ कपिल रघुवंशी की गिरफ्तारी या गिरफ्तार करने में मदद करने वाले या सूचना कर्ता को 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। एक से अधिक सचूनाकर्ता अथवा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हाने पर उद्घोषित पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक, इंदौर रेंज (शहर) का मान्य होगा।
ज्ञातब्य है कि अभियुक्तगण भरत रघुवंशी, राजबहादुर रघुवंशी, विक्की रंघुवंशी, मनोज एवं रोहित द्वारा क्लाथ मार्केट हनुमान मंदिर स्थित 40 हजार वर्गफुट की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान का निर्माण कर उन्हें किराये पर दिया गया तथा दुकान संचालकों को डरा धमकाकर जबरदस्ती दुकान खाली कराना, दुकान संचालकों से अवैध रूप से पैसा वसूलने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध 26 दिसंबर, 2019 को थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 444/19, धारा 420, 447, 384, 506, 34 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान अभियुक्त भरत रघुवंशी, रोहित रघुवंशी, राजबहादुर एवं मनोज को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Shares