इंदौर में 708 नए कोरोना के केस

 

 

 

इंदौर में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। शुक्रवार को यहां 3,867 सैंपल की जांच में 708 संक्रमित निकले। संक्रमण की दर 18.3% पहुंच गई है। अप्रैल के दो दिन में ही 1,390 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके पहले सिर्फ अप्रैल-2020 में ही संक्रमण दर इतनी ज्यादा थी। इंदौर में अब तक 969 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। यहां अभी 4,867 एक्टिव केस हैं।

वहीं भोपाल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा (502) नए संक्रमित मिले। गुरुवार को 528 पॉजिटिव केस सामने आए थे। यहां एक हफ्ते में संक्रमण दर करीब 9% बढ़कर 20.08% हो गई है। यानी हर 100 कोरोना सैंपल में से 20 पॉजिटिव मिल रहे हैं।

Shares