इंदौर में घर–घर होगी लोगों की शुगर, बीपी, फैटी लीवर की जांच

 

 

अभियान शुरू, 31 मार्च तक चलेगा

 

इंदौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर जिले में निरोगी अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 31 मार्च तक 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं नॉन अल्कोहॉलिक फेटी लीवर डिसिज आदि बीमारियों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या द्वारा बताया कि निरोगी काया अभियान का उद्देश्य समय पर व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर बीमारी का पता लगाने का है जिससे की समय से समुचित उपचार शुरू किया जा सके। स्वस्थ समुदाय का निर्माण हो सके। सप्ताह में 5 दिन जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। शेष व्यक्तियों की स्क्रीनिंग संबंधित क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में की जाएगी। स्क्रीनिंग में मधुमेह एवं रक्तचाप पाए जाने पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर टेलीमेडिसन द्वारा परामर्श लेकर उनका उपचार प्रारंभ किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपचार प्रारंभ किया जाएगा तथा अनियंत्रित मधुमेह एवं रक्तचाप होने पर उच्चतर स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर किया जाएगा। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और वजन नियंत्रण हेतु परामर्श दिया जाएगा।

Shares