इंदौर में लगातार दूसरे दिन नए केसों का आंकड़ा 1500 से ज्यादा रहा। 1611 नए केस आए। 6 मरीजों की मौत भी हो गई। यहां एक्टिव मरीज अब 9275 हैं, जबकि कुल मरीज 82597 हैं। पॉजिटिव दर 20.7% है। हालात यह हैं कि सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं।
समय पर इलाज न मिलने की वजह से नारकोटिक्स एसआई पन्नालाल चौहान के 36 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बेटे को लेकर वे तीन अस्पताल भटके, लेकिन इलाज नहीं मिला। चोइथराम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से राधा स्वामी सत्संग आश्रम में 500 बिस्तरों का अस्थाई सेंटर तैयार किया जा रहा है। छत्रीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर की भी कोरोना से मौत हो गई है।