इंदौर की ये संस्था दे रही है मात्र 150 रुपए में डायलिसिस की सुविधा, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी*

 

 

इंदौर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में रेडक्रास के माध्यम से जरूरतमंदों के लिये विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी सिलसिले में डायलिसिस एवं थैलेसिमिया से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये प्रकल्प सुश्रुत रेडक्रॉस के तहत डायलिसिस एवं थैलेसिमिया सेंटर चलाया जा रहा है। इस सेंटर पर *मात्र 150 रुपए* में डायलिसिस की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह सेंटर श्री कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित है। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर *0731-4963159* पर संपर्क किया जा सकता है।

Shares