इंदौर :कलेक्टर का फैसला- अनिवार्य नहीं करेंगे हेलमेट

इंदौर :कलेक्टर का फैसला- अनिवार्य नहीं करेंगे हेलमेट

जनता को शिक्षित कर जागरूकता का अभियान चलाएंगे

इंदौर। कलेक्टर शिवम वर्मा ने फैसला लिया है कि अभी इंदौर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट को अनिवार्य नहीं किया जाएगा। एक बार फिर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का आदेश जारी नहीं होगा। अब जनता को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में शिक्षित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का दो महीने के लिए जारी किया गया आदेश अब पूरा हो गया है। इस आदेश की अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी की नजर इस बात पर टिकी हुई थी कि क्या वर्तमान कलेक्टर शिवम वर्मा एक बार फिर इसी आदेश को नए सिरे से जारी करेंगे। इस बारे में जब कलेक्टर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अभी वापस से दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता का आदेश जारी नहीं किया जाएगा।

 

हमारी योजना यह है कि त्योहार का सीजन समाप्त हो जाए तो उसके बाद हेलमेट की उपयोगिता को लेकर जनता को शिक्षित करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही जनता में जागरूकता लाने की कोशिश की जाएगी। जब इस तरह का अभियान सफल होता है तो फिर जनता खुद हेलमेट का उपयोग करने लगती है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि हेलमेट को अनिवार्य कर देने के बावजूद सडक़ पर वाहन चलाते हुए नजर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों में से अधिकांश वाहन चालक हेलमेट लगाए हुए नहीं होते हैं। उनका कहना था कि एजुकेशन और अवेयरनेस के माध्यम से हम इस स्थिति को बदल सकते हैं। ऐसे में अब प्रशासन द्वारा अन्य विभागों को साथ लेकर इस बारे में अभियान चलाया जाएगा।

 

आदेश का राजनीतिक विरोध शुरू हो गया था… इसलिए पहले न दबाव बनाया और अब न अवधि बढ़ाई

 

वाहन चालकों की जान की सुरक्षा के लिए पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश का राजनीतिक विरोध शुरू हो गया था। यहां तक कि भाजपा शहर अध्यक्ष इसके विरोध में खड़े हो गए थे, इसलिए आदेश के पालन का दबाव खत्म हो गया था और पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलना शुरू हो गया था और चालान भी नहीं बनाए जा रहे थे। इसी कारण कलेक्टर शिवम वर्मा भी उक्त आदेश की अवधि बढ़ाने से पीछे हट गए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply