इंदौर:महिलाओं को मिलेगा हल्के मोटर वाहन चालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण

 


*आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी
इंदौर एक जनवरी, 2021,
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इंदौर में नंदानगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में हल्के वाहन चालन का 30 दिवसीय, नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इंदौर के बाहर से आने वाली महिलाओं हेतु भोजन एवं छात्रावास की नि:शुल्क सुविधा आईटीआई द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित महिलाओं को आईटीआई द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र शासकीय ड्रायवर प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई परिसर नंदा नगर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स के पास भेजे जा सकते है। यह आवेदन ईमेल dtinindore@gmail.com पर भी 5 जनवरी, 2021 तक जमा किये जा सकते है।

Shares