इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह का भतीजा न्यूजीलैंड में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 22 साल की सजा

 

न्यूजीलैंड की अदालत ने हाल ही में एक अहम फैसले में 32 वर्षीय बलतेज सिंह को 22 साल की सजा सुनाई है. बलतेज सिंह, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह का भतीजा है. उसे 700 किलो मेथ ड्रग्स रखने के जुर्म में दोषी ठहराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ऑकलैंड हाई कोर्ट ने यह सजा सुनाई है . बलतेज के नाम को गुप्त रखने के लिए उनके वकीलों ने कोर्ट से इजाजत भी हासिल की है, लेकिन इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. उधर पंजाब में उसके परिवार वालों ने इस मामले को “फेक न्यूज़” करार दिया है. परिवार का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. बलतेज की पहचान छिपाई गई है, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि वह दोषी है. ऑकलैंड पुलिस ने मनुकाउ के एक छोटे गोडाउन पर छापेमारी में 2023 में उसे गिरफ्तार किया था. छापेमारी में पुलिस को ‘बीयर के कैन’ के रूप में मेथेमफेटामाइन मिली थी▪️

Shares