▪️प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करवाया फर्जी एप्लीकेशन ।
▪️फर्जी एप्लीकेशन से बनवाया फर्जी डी-मेट अकाउण्ट ।
▪️आसाम, बिहार, कोलकाता, महाराष्ट्र सहित सम्पूर्ण देश में करते थे उक्त फर्जी ऐप के माध्यम से ठगी ।
▪️कम्पनी का पता बताया विजय नगर का परन्तु चला रहे थे तुकोगंज में ।
इंदौर दिनांक 01 मार्च 2022 पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा आम जन के मेहनत की कमाई को शेयर मार्केट/फर्जी एडवाइजरी कंपनी में लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु
निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर सम्पत उपाध्याय द्वारा कार्ययोजना बनाकर फर्जी कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु एक कार्ययोजना बनाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर राजेश व्यास तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर राकेश गुप्ता को दी गई थी । जिसके पालन में थाना विजय नगर पर ईमेल के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर फरियादी अमित कुमार निवासी बेलटोला गुवाहाटी से सम्पर्क किया गया जिसके द्वारा बताये गये कम्पनी के स्थल पर तस्दीक करने पर उक्त कम्पनी विजय नगर क्षेत्र में होना नहीं पाई गई।
पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर फरियादी अमित कुमार निवासी बेलटोला गुवाहाटी के ईमेल से आवेदन प्राप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया तथा कम्पनी तथा आरोपी की तलाश तकनीकी आधार की गई तथा पुलिस के आसूचना संकलन से पता चल कि उक्त कम्पनी तुकोगंज की क्षेत्र की रॉयल स्टेट बिल्डिंग में चल रही है।
पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर उक्त फर्जी कम्पनी का मालिक इंदर सिंह पिता प्रागीलाल रजक निवासी शिवपुरी मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर एक डीजी स्मार्ट के नाम से फर्जी एप तैयार कर उसे प्ले स्टोर में डलवाया गया फिर उक्त एप को अपने कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों के माध्यम से फरियादी को डाउनलोड करवाया गया फिर उक्त फर्जी एप के माध्यम से फर्जी तरीके से डीमेट अकाउंट ओपन करवा कर फर्जी तरीके से शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट दिखाकर तथा लाभ के फर्जी डायग्राम दिखाये गये और फरियादी से 81,00,000/- रुपये अपनी खातों में डलवाये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके फर्जी कार्यालय से कम्प्यूटर,लेपटॉप,मोबाइल,दस्तवेज जप्त किये गये ।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके बैंक अकाउण्ट तथा अन्य फरियादियों से सम्पर्क किया जा रहा है ।