आरएसएस ने देशभर में बांटे 7.11 करोड़ भोजन पैकेट, 1.10 करोड़ परिवारों को राशन

 

नई दिल्ली, 24 मई । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच गरीब, प्रवासी मजदूर और अन्य जरूरतमद लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके विभिन्न अनुषांगिक संगठन देशभर में दिन-रात सक्रिय हैं। 20 मई तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक संघ ने देशभर में 7.11 करोड़ भोजन पैकेट और 1.10 करोड़ से अधिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया है। 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के साथ ही संघ ने जरूरतमंदों की मदद का कार्य भी शुरू कर दिया था।

संघ ने ट्विटर के जरिए बताया कि देशभर में कुल 4,79,949 स्वयंसेवक 85,701 स्थानों पर कोरोना के मद्देनजर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। देशभर से 20 मई तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 7,11,46,500 भोजन पैकेट और 1,10,55,450 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया है। इस दौरान देशभर में 27,98,091 प्रवासी मजदूरों को उनकी जरूरत के हिसाब से मदद मुहैया कराई गयी। देशभर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए, जिनसे 39,851 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। देशभर में 62,81,117 जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए। hs

Shares