आयोग के आदेश पर दो वाहन स्वामियों पर हुई चालानी कार्यवाही

 

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के आदेश पर आयोग से मिलते-जुलते नाम की पट्टिका लगे हुये दो वाहनों के स्वामियों पर चालानी कार्यवाही की गई है। आयोग को इस संबंध में मिली शिकायत पर संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, भोपाल से प्रतिवेदन मांगा था। पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, भोपाल ने प्रतिवेदन दिया है कि यातायात निरीक्षक द्वारा पहले वाहन के रजिस्टर्ड स्वामी श्मोहन पिता  बाबूलाल अग्रवाल निवासी ई-4/326 अरेरा कालोनी भोपाल से सम्पर्क कर वाहन क्र. एमपी 04 सीएम 5488 पर लगे ह्यूमन राईट्स एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की पट्टिका धारा 51/177 सीएमव्हीआर के तहत वैधानिक चालानी कार्यवाही कर हटवाया गया। इसी तरह दूसरे वाहन क्र. एमपी 04 सीटी 9040 श्री सुमित पिता  मोहन अग्रवाल निवासी ई-4/326 अरेरा कालोनी, भोपाल के वाहन क्र. एमपी 04 सीटी 9040 पर लगे ह्यूमन राईट्स एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की पट्टिका धारा 51/177 सीएमव्हीआर के तहत वैधानिक चालानी कार्यवाही कर हटवा दिया गया है।
मामला इसी वर्ष का है। आयोग को इस बारे में शिकायत मिली थी, जिसपर आयोग से मिलते-जुलते नाम की पट्टिका लगे हुये दो वाहनों के रजिस्टर्ड स्वामियों के विरूद्ध चालान बनाकर उनकी पट्टिका निस्तारण की वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Shares