आयकर विवरणी नहीं भर पाए तो क्या करें

 

 

चिंता की बात नहीं, ३१/१२/२३ तक कुछ लेट फीस के साथ भरी जा सकती है, यदि ५ लाख रुपए से अधिक आय है तो रुपए ५०००/- और यदि ५ लाख रुपए से कम है तो १०००/- की लेट फीस एवं यदि २.५० लाख रुपए से कम की आय है तो कोई भी लेट फीस नहीं लगेगी.

व्यापारिक या अन्य कोई घाटे का केरी फारवर्ड हैं तो वह अब नहीं मिलेगा.

जो भर चुके हैं, वे विभाग द्वारा रिटर्न निर्धारण का इंतजार करें ताकि विभाग द्वारा यदि कोई भूल-चूक है तो इसका निवारण रिवाइज रिटर्न फाइल कर ३१/१२/२३ से पहले करें.

इसके लिए जरूरी है कि अपना इमेल मैसेज बाक्स समय समय पर चेक करते रहे और विभाग द्वारा भेजे गए मैसेज की जांच के बाद उस पर एक्शन लें.

*याद रखें वर्ष २०२२-२३ की आयकर विवरणी में सुधार फाइलिंग वगैरह ३१/०३/२३ तक ही सीमित है, उसके पश्चात कोई बदलाव या सुधार नहीं हो पाएगा.*

*सीए अनिल अग्रवाल जबलपुर

Shares