आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर मीडिया समूह के कई परिसरों पर छापे मारे

 

 

समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट () देश के बड़े मीडिया हाउस दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर, राजस्थान के जयपुर, गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर भी छापेमारी/ तलाशी अभियान जारी है. आईटी अधिकारी मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ प्रमोटरों के आवासीय परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.

आईटी के सूत्रों का कहना है कि समूह द्वारा टैक्स चोरी की सूचना के बाद छापेमारी की जा रही है. मध्य प्रदेश में मुख्यालय वाला दैनिक भास्कर समूह देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक है, जिसके 60 से अधिक संस्करण एक दर्जन राज्यों में बहु भाषाओं में चल रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग द्वारा छापेमारी भास्कर के नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालयों में आयोजित की गई. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई को पत्रकारिता पर मोदी-शाह के हमले के रूप में संदर्भित किया और कहा कि I-T, ED, CBI उनके एकमात्र हथियार हैं.

Shares