*आबकारी विभाग के अफसरों पर कोरोना का अटेक*
*कई जिलों के अफसर कोरोना की चपेट में आए*
*हेडकांस्टेबल और एक कर्मचारी की पत्नी की मृत्यु, 50 लाख मुआवज़ा देने की माँग*
अब तक जिस अल्कोहल (सेनेटाईजर) के दम पर कोरोना को रोका जा रहा था और सरकार की भारी राजस्व मिल रहा था, अब कोरोना ने उसी विभाग के अफसरों, कर्मचारियों पर अटेक कर दिया है । इंदौर से लेकर धार, देवास, खरगौन, खंडवा सहित कई जिलों के आबकारी अफसर और कर्मचारी कोरोना पॉजितिव हो गए है । एक की पत्नी का निधन हो गया है । DEO बृजेंद्र कोरी, तीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ.राजीव द्विवेदी, संतोष कुशवाहा, के.के.विश्वकर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं । आबकारी आरक्षक विपुल खरे, शैलेन्द्र जोशी, नरेन्द्र रावत, भृत्य रोहित कोरोना पॉज़िटिव हैं । कुछ समय पहले आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी व नितिन आशापुरे कोराना से ठीक होकर वापस आए हैं। रमेश तोमर, जय सिंह ठाकुर सहायक जिला आबकारी…