आपत्तिजनक नारेबाजी एवं भड़काऊ भाषण देकर शहर का माहौल खराब करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई रासुका की कार्यवाही।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, कराया सेंट्रल जेल में निरुद्ध।

विगत दिनो मे इंदौर शहर मे पठान फिल्म के विरोध मे एक समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजन नारेबाजी के विरोध स्वरुप दूसरे समुदाय द्वारा दिनांक 25.01.2023 को थाना सदरबाजार क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर धरना प्रदर्शन कर आपत्तिजनक नारे लगाकर, दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाकर, शहर का माहौल खराब करने व उपद्रव फैलानी संबंधी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी एवं अन्य लोगों का भड़काऊ भाषण का एक वीडियो भी वायरल हुआ था । जिस पर थाना सदर बाजार द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण अपराध धारा 295 ए,153 क,505,34 भादवि के पंजीबद्ध कर उन्हें विवेचना मे लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा विवेचना के दौरान कार्यवाही करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषण व नारेबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान करते हुए अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध कराया गया है। भड़काऊ भाषण और उसका वीडियो बनाने वाले प्रकरण में एक और आरोपी रिज्जु उर्फ राजिक की पहचान सुनिश्चित की गई।

शहर शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । शहर की शांति व्यवस्था एवं उपद्रव फैलानी की कोशिश कर आपत्तिजनक नारे लगाकर साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने जैसे गंभीर कृत्य को देखते हुए बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक नि. जूनापीठा बड़वाली चौकी इंदौर के विरुद्ध पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में जिला दंडाधिकारी इंदौर के समक्ष बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक का एनएसए प्रकरण पेश किया गया था । जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर के आदेश दिनांक 30.01.2023 शेर आरोपी को राष्ट्र के तहत केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया है। जिसके परिपालन मे पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा बदमाश रिज्जु उर्फ राजिक को आज दिनांक 31.01.2023 को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल इंदौर में निरूद्ध कराया गया हैं ।

Shares