आधार इन्प्राविजन प्रा.लि. (चिटफंड कंपनी) के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना हबीबगंज को मिली सफलता-

आधार इन्प्राविजन प्रा.लि. (चिटफंड कंपनी) के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार-

लगभग 25 लाख रूए की धोखाधड़ी के मामले मे 02 वर्ष से फरार था आरोपी-

करीब 50 लोगो से पांलिसी व एफ.डी के नाम पर ठगे लाखो रूपए-

आऱोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस उपायुक्त जोन-1 द्वारा किया गया था राशि रूपए 10,000/- का पुरष्कार उदघोषित-

भोपाल दिनांक 27 अप्रैल 2023 :- अपराधो की रोकथाम एवं फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू पुलिस आयुक्त  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-01  सांई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री शशांक के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज

वीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लगभग 25 लाख रूपए की धोखाधड़ी मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

*घटना का विवरण –

आवेदक रमेश चन्द मिश्रा व अन्य द्वारा दिनांक 15/08/2021 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भोपाल(दक्षिण) कार्यालय मे शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की गई है कि आधार इन्फ्राविजन लिमिटेड 906, नवीं मंजिल, विशाल टाँवर डिस्ट्रीक सेंटर जनकपुरी दिल्ली के एजेंट एवं निवेशक के रूप मे कंपनी के भोपाल स्थित कार्यालय आई.डी.बी.आई. बैंक के तृतीय तल ई-6/61 सांई बोर्ड के पास अरेरा काँलोनी भोपाल मे लगभग 25,00,000/- रू0 तक की आई.पी.पी. एवं एफ.डी. 6 वर्ष तक के लिए करवाई गई थी। कंपनी द्वारा सितंबर 2019 तक भुगतान किया गया है व इसके बाद कंपनी द्वारा कुछ पाँलिसिया भुगतान हेतू जमा कर ली थी एवं कुछ पाँलिसियां भुगतान हेतू शेष है जिनका भुगतान कंपनी द्वारा नही किया गया है एवं कंपनी अपना आँफिस बंद करके भाग गई है।

उक्त शिकायत जांच पर से दिनांक 08/06/21 को थाना हबीबगंज द्वारा आधार इन्फ्राविजन लिमिटेड कंपनी व कंपनी के डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी व पदाधिकारी जोगेन्द्र सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418/2021 धारा 420,406 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण मे पुलिस द्वारा विगत दो वर्ष से आरोपीगण की तलाश की जा रही थी किंतू आरोपी दीपक त्रिपाठी लगातार अपने ठिकाने एवं मोबाईल नंबर बदल रहा था, जिस कारण आरोपी पर उपस्थिति हेतू दबाव बनाने के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय के माध्यम से धारा 82,83 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वसुंधरा, गाजियाबाद(उ.प्र.) स्थित आरोपी का एक फ्लेट कीमती लगभग 50.00 लाख रूपए कुर्क किया गया है। उक्त कार्यवाही के पश्चात भी आरोपी दीपक त्रिपाठी पुलिस पकड मे नही आ रहा था जिस कारण पुलिस पुलिस उपायुक्त जोन-01  सांई कृष्णा थोटा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतू राशि रूपये 10,000/- की उदघोषणा की गई थी।

थाना हबीबगंज प्रभारी निरीक्षक मनीष राज सिंह के निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव , प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर की टीम आऱोपी दीपक त्रिपाठी की तलाश मे जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) रवाना की गई थी। उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के लगातार संपर्क मे रहकर तकनीकी आधार पर थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर(उ.प्र.) की मदद से लगातार तीन दिन तक अलग-अलग ठिकानो पर दबिश दी जाकर दिनांक 26/04/2023 को ए.वी.जे. हाईटस, ग्रेटर नोएडा(उ.प्र.) से प्रकरण के फरार आरोपी दीपक त्रिपाठी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। उक्त आरोपी को दिनांक 27/04/2023 को न्यायालय पेश कर पुछताछ हेतू आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी-

दीपक त्रिपाठी पिता प्रेमचंद त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष नि0 फ्लेट 1/241, सेक्टर-1, वसुंधरा गाजियाबाद(उ.प्र.) ।

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष राज सिंह, सहायक उपनिरी0 मनोज यादव, प्र0आर0 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, आर0 कमलेश।

Shares