मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा, किल कोरोना अभियान के तहत यह किया जा रहा है।
भोपाल में रविवार सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है। शराब, भांग, किराना समेत सभी दुकानें, लोडिंग-अनलोडिंग कार्य, परिवहन सब बंद रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेंगी, बाकी सब कुछ बंद रहेगा। न कोई घर से निकलेगा और न ही होम डिलीवरी, पार्सल जैसी सुविधा मिलेगी। घर से बेवजह बाहर घूमते मिले तो संबंधित पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए शहर में सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। इस दौरान प्रशासन शहर के संक्रमण वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन कराएगा। हाईवे पर आवागमन की अनुमति रहेगी। वहीं, शहर के नए कोरोना हॉट स्पॉट इब्रािहमगंज में रविवार से 19 जुलाई तक सात दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा। पूरे इलाके में कुछ फ्लैक्स लगाए गए हैं, जिन पर अत्यावश्यक सेवाओं के नंबर लिखे हैं। इन पर फोन कर रहवासी जरूरी सामान मंगवा सकेंगे। नगर निगम इनकी सप्लाई करेगा। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।