आग की अफवाह, चेन पुलिंग और 12 लोगों की मौत , सामने आई महाराष्ट्र रेल हादसे की वजह 

 

आग की अफवाह, चेन पुलिंग और 12 लोगों की मौत , सामने आई महाराष्ट्र रेल हादसे की वजह

 

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस पूरी घटना में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस एक्सीडेंट के पीछे असली वजह क्या थी.  अब तक इस घटना में रेलवे की ओर से मिली जानकारी के बाद ये सामने आया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं निकला था. इस धुएं को देख यात्रियों ने समझा की ट्रेन में आग लग गई है. इसके बाद ट्रेन आग लगने की बात फैली और भगदड़ मच गई. डर के कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए. वहीं दूसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रेन से उतरे हुए लोगों को कुचल दिया.

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है , वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा महाराष्ट्र के जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ये जगह मुंबई से लगभग 400 किमी की दूरी पर है. यात्रियों का कहना है कि किसी ने ये कहा था कि ट्रेन में आग लग गई और इसी कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए.

Shares