आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली-
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की आज कमिश्नर कार्यालय मे बैठक ली गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं समस्त DCP, ADDL DCP, ACP, TI व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
पुलिस आयुक्त मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस दौरान लाईन ऑर्डर ड्यूटी, अपराध नियंत्रण, शांति व सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि चुनौतियां रहेगीं, जिसके लिए हमें अभी से तैयार होने की आवश्कता है। चुनाव के मद्देनजर आदतन अपराधियों व बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें व जिला बदर प्रकरण पेश करें। अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।
अभियान चलाकर फरार आरोपियों व स्थाई वारंटियो को गिरफ़्तार करें। पिछ्ले चुनाव संबंधी स्थाई वरंटो की सूची बनाकर तामिली सुनिश्चित करें। अपने-अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथो का भौतिक निरीक्षण कर संवेदनशील बूथों की सूची बनाएं। सभी डीसीपी सोशल मीडिया पर नजर रखें। अफवाह भरी खबर या आपत्तिजनक खबर, वीडियो इत्यादि वायरल करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे।
शाम के समय बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्क इत्यादि संवेदनशील इलाकों में नगर रक्षा समिति के साथ नियमित पैदल पेट्रोलिंग व चेकिंग लगाये, ताकि आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बदमाशो व असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकें। इत्यादि महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।