आउटसोर्स कल्चर से पीडित हैं कर्मचारी, इसे समाप्त किया जाये: कांग्रेस

भोपाल, 25 जून, 2023,

आउटसोर्स, कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस पार्टी इनके मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करेगी। हमारी सरकार बनने के बाद आपके संगठनों के साथ चर्चा कर आपके साथ न्याय किया जाएगा। भाजपा सरकार हजारों करोड का कर्ज ले चुकी है लेकिन उससे आउटसोर्स कर्मचारियों की मदद नहीं की गई, पीएफ जमा कर सकती थी लेकिन नहीं किया। आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मियों को भरोसा दिलाया कि आपके साथ होते आ रहे अन्याय का अंत कर आपका भविष्य सुरक्षित करेंगे। प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट सरकार है, और प्रदेश में भ्रष्टाचार तभी संभव है जब मुख्यमंत्री के संरक्षण में करप्शन हो।  भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा, तब तक आपके साथ न्याय कैसे होगा, क्योंकि ठेकेदार का 20 पर्सेंट कमीशन रहता है। आपको जितना पैसा देने को कहा जाता है उतना पैसा नहीं मिलता, क्योंकि उनको कमीशन मिलता है। यह बात आपको समझना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में आयोजित मप्र आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह बात कही।श्री कमलनाथ ने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी जो 15 महीने चली, हमें साढ़े 11 महीने काम करने का मौका मिला। हमनें प्रयास किया जो रवैया है कर्मचारी, अधिकारी वर्ग का है उसको बदला जाए, प्रदेश का एडमिनिस्ट्रेशन का सिस्टम बदले, जब तक सिस्टम नहीं बदलेगा तब प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। आज आप तस्वीर देख लीजिए, क्या हाल हैं, प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बना हुआ है। आपने अपनी बात तो रखी है, प्रदेश पटरी पर कैसे लाया जाये उसकी बात भी करें। आगे आने वाली पीढ़ी के रक्षक हैं आप संस्कृति के रक्षक हैं, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपकी लड़ाई में आपके साथ हूं आपके साथ न्याय होगा। आपके साथ बैठकर हम न्याय का रास्ता ढूंढ लेंगे, ताकि हमें इस प्रकार की शिकायतों का सामना न करना पड़े। हमने पहले भी कहा है कि हम पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। आज प्रदेश की तस्वीर आप अपने सामने रख लीजिए क्योंकि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप सबके ऊपर भी है। यह मुझे विश्वास है कि यदि आपने अपनी कमर कस ली, तो कोई नहीं रोक सकता मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा।
मप्र आउटसोर्स कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकार ने नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर लागू करके युवाओं को गुलाम बना लिया है, हक की बात करने पर नौकरी से निकाल दिया जाता है, न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जाता, सरकार के संरक्षण में पीएफ में बडे स्तर पर चोरी हो रही है, जिसे एकजुटता के साथ संघर्ष करके ही रूकवाया जा सकता है। आगामी 17 सितंबर को विभिन्न मुद्दों को लेकर आउटसोर्स, ठेका कर्मचारियों द्वारा आउटसोर्स कल्चर समाप्त कराने के की मांग को लेकर वल्लभ भवन का घेराव किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सम्मेलन में व्यावसायिक शिक्षक, सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटर, स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मी, निर्वाचन विभाग, एमपीईबी, एवीडी, सर्वेक्षण सहायक, पोलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता, आईटीआई मेहमान प्रवक्ता, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जल जीवन मिशन, आपूर्ति निगम, मंत्रालयों, संचलनालयों, वेयर हाउस कार्पाेरेशन, संविदा प्रेरक, मीटर रीडर, बैंकिंग क्षेत्र, सहित सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मी, एमपीईबी के अनुकंपा आश्रित परिवार संघ एवं निकाले गए कर्मचारियों शामिल हुये। इन संगठनों ने शिवराज सरकार द्वारा सरकारी विभागों में लागू किए गए अन्यायकारी आउटसोर्स कल्चर से पीडित होकर इस सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया।
सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया और विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों सहित बैंकिंग क्षेत्र के पदाधिकारी पंकज चतुर्वेदी, शैलेंद्र प्रजापति, प्रकाश यादव, ब्रजेश पांडे, जीवन लाल सेन, राजेश धौलपुरे, विजय कुमार, परवेश कहार, चंद्रकांत बहारे, महेंद्र पटेल, रोहित सिंह लोधी, महेंद्र बैन माही, शबनम अली अरूण यादव आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अर्पित जोशी ने संचालन किया।

Shares