आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों ने बैंक से की करोड़ों की धोखाधड़ी

 

इंदौर: इंदौर मे आईसीआईसीआई बैंक () के कर्मचारियों  के द्वारा करोडो (Crores) का फ्रॉड (Fraud) कर कई लोगो के खातों से ऑनलाइन शॉपिंग () कर ली गयी. पुलिस ने मामले में इंदौर सहित कई अन्य राज्यों के व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में प्रयुक्त सिमकार्ड की लोकेशन आंध्रा आये इसके लिए एक साथी को फ्लाइट से आंध्र प्रदेश भेजा था.

 

इंदौर के विजय नगर थाने पर एक प्राइवेट बैंक के अधिकारियो ने शिकायत दर्ज करवाई थी, की उनके बैंक के ग्राहकों के अकाउंट से लगातार बिना ओटीपी शेयर किये धनराशि निकाली गयी है. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुर की. पुलिस को खाताधारकों ने बताया की उनके खातों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग की गयी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ऑनलाइन आर्डर किया गया माल जप्त किया गया.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की कमल कुमावत बैंक के ही मैनेजर के पद पर कार्यरत था. काम के दौरान ही कमल को बैंक के आईक्यू सॉफ्टवेयर में कस्टमर्स के खातों के ट्रांजेक्शन के ओटीपी दिखाई देते थे. जिसे देखकर आरोपी ने अपराध करने की सोची और उन खातों को चुना लगाना शुरू किया जिसमे अधिक बेलेंस था. इसके बाद आरोपी ने बैंक की अन्य शाखा में काम करने वाले उसके जीजा को भी इस साजिश में मिला लिया.

 

इसके बाद आरोपियों ने तेलंगाना के एक व्यक्ति से मोबाईल नंबर इस्तेमाल करने के लिए सिम खरीदी, और उसी सिम पर ओटीपी बुलाकर ऑनलाइन खरीदी कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने अपने एक परिचित को सिम लेकर तेलंगाना भेजा और वहा पर सिम नष्ट करवाई गयी. ताकि पुलिस को लगे की अपराधी वहा के है, लेकिन पुलिस की जांच में सभी आरोपी पकड़ा गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से आर्डर किया गया सामान और केश बरामद किया है.

Shares