अवैध हथियारों के जखीरे पर धार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

*आईजी इंदौर (ग्रामीण) और धार एसपी के निर्देशन में थाना मनावर पुलिस ने 85 अवैध हथियार और चोरी के माल सहित तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार ।
विगत दिनों संपन्न हुई अपराध समीक्षा बैठक में आईजी इंदौर (ग्रामीण)  राकेश गुप्ता द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकगणों को अवैध हथियार और संपत्ति संबंधी अपराधों से जुड़ी गैंग पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे ।
इन निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक धार श्आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में मनावर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण और परिवहन से जुड़ी हुई गैंग पर प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें

तीन आरोपियों से 85 अवैध पिस्टल/देसी कट्टे, 60 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई।*
आरोपीगण 1. विनोद पिता मनोज सिकलीगर 2. दीपक पिता कमल सिंह पटवा और 3. जगत सिंह पिता गुलजार सिंह भाटिया से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने तीन जगह चोरी करने की बात भी कबूली और *इन तीनो से पुलिस ने चोरी किए गए सोने – चाॅंदी के आभूषण, नकदी रुपए सहित कुल आठ लाख का माल बरामद किया है ।*
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनावर, चौकी प्रभारी बाकानेर, चौकी प्रभारी सिंघाना और अपराध शाखा धार का विशेष योगदान रहा ।

Shares