—–
*दूसरे दिन 9 ट्रक/डम्पर किये गये जप्त*
इंदौर 18 जनवरी, 2023,
इंदौर के बायपास पर अव्यवस्थित तथा अवैध रूप से खड़े होने वाले ट्रकों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा दिये निर्देशों के परिपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात रहे है कि विगत सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बायपास पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज इंदौर-भोपाल हाइवे तथा सर्विस रोड़ पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत 9 ट्रक/डम्पर जप्त किये गये। इनमें से 8 वाहनों से 20 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वाहनों चालकों से आग्रह किया गया है कि वे बायपास अथवा सर्विस रोड़ पर वाहन खडे कर यातायात को बाधित नहीं करें। अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।